Valentine's Day वो समय होता है जब आप अपने पार्टनर, पेरेंट्स या फिर अपने उस फ्रेंड को और भी अधिक स्पेशल फील करवाते हैं जो आपकी केयर करते हैं और हर वक्त में आपके साथ रहते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो बड़े-बड़े फूलों के गुलदस्ते, कार्ड्स और दूसरे ट्रेडिशनल गिफ्ट्स में यकीन नहीं करते तो कोई बात नहीं. आप प्यार के इस मौके पर कुछ मीनिंगफुल गिफ्ट्स दे सकते हैं. चलिये हम बताते हैं कुछ ऐसे ही मीनिंगफुल गिफ्ट्स आइडियाज़ के बारे में
यह भी देखें: Valentine Week 2022: वेलेंटाइन वीक को खास बनाते हैं गुलाब, आइए जानते हैं इनकी खासियत
किंडल (Kindle)
अगर आपको लगता है कि आपके पार्टनर या दोस्त पढ़ने का शौकीन है तो इसके लिए उन्हें शब्दों का खज़ाना तोहफे में दें. किसी भी बुक लवर्स के लिए किंडल तोहफे के तौर पर देना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है.
फिटनेस वॉच (Fitness Watch)
फिटनेस प्रेमियों को अपनी फिटनेस को ट्रैक करना और दिनभर की एक्टिविटीज़ को मॉनिटर करना बेहद पसंद होता है. तो अगर आप इस वैलेंटाइंस डे पर अपने फिटनेस फ्रीक फ्रेंड, पार्टनर या फैमिली मेंबर्स को सरप्राइज़ देना चाहते हैं तो उन्हें फिटनेस वॉच दें
एयरपॉड्स (Airpods)
अगर आपके पार्टनर या दोस्त को म्यूज़िक पसंद है और वो अपना अधिक से अधिक समय गाने सुनने और सर्च करने में लगाते हैं तो ऐसे में एयरपॉड्स एक Thoughtful गिफ्ट हो सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इन एयरपॉड्स को आप बेहतरीन डिस्काउंट्स के साथ ऑनलाइन ही खरीद सकते हैं
स्किनकेयर हैम्पर्स (Skincare Hampers)
प्यार और केयर जताने के लिए एक दूसरा परफेक्ट गिफ्ट है स्किनकेयर किट... जिसे महिला और पुरुष अपने डेली पर्सनल केयर के तौर पर इस्तेमाल करते है. शानदार और बेहतरीन पैकेजिंग के साथ आपको ऑनलाइन कई ढेर सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे, जो कई सारे डिस्काउंट के साथ बजट फ्रेंडली भी हैं.
सब्सक्रिप्शन पैकेज (Subscription Package)
क्यों ना इस वैलेंटाइनंस डे पर अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के किसी सदस्य को थोड़ा हटके गिफ्ट देकर उन्हें सरप्राइज़ करें. उनके वीडियो गेम या नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम या हॉटस्टार जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन तोहफे में दें. बिंज वॉच करने वाले या फिर ओटीटी के कॉन्टेंट पसंजद करने वालों के लिए थोड़ा ‘हटके तोहफा’ बेशक से सबसे अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन है
और भी देखें: Valentine's Day पर गिफ्ट को लेकर कंफ्यूज, AI वाला ये कार्ड मेकर आपके बड़े काम का