Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) आ गया है, और आप चाहे ये दिन सेलिब्रेट कर रहे हों या नहीं, आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि इस वीक में सबपर प्यार का बुखार तो चढ़ा रहता है. फिर चाहे बात चॉकलेट खरीदने की हो या फूल खरीदने की, हर कोई अपने लव्ड वन को इम्प्रेस करने की कोशिश करता है.
इसी बीच एडिटरजी में हमने अपने कलीग्स से प्यार, अकेलेपन और इस वीक के बारे में पूछा, जिसपर हमें काफी मजेदार जवाब मिले.
कुछ लोगों से हमने पूछा कि लव हार्मोन क्या है तो कुछ से दुनिया के सबसे लंबे किस के बारे में सवाल किये. अगर आप उत्तर ढूंढ रहे हैं, तो सबसे लंबा किस 58 घंटे का था जबकि लव हार्मोन 'ऑक्सीटोसिन' है.
हमने इस महीने के लव कैलेंडर के बारे में भी पूछा. अगर आप भी सोच रहे हैं तो आइए एक नजर डालते हैं.
रोज़ डे (7 फ़रवरी)
प्रपोज डे (8 फरवरी)
चॉकलेट डे (9 फरवरी)
टेडी डे (10 फरवरी)
प्रॉमिस डे (11 फरवरी)
हग डे (12 फरवरी)
किस डे (13 फरवरी)
वैलेंटाइन डे (14 फरवरी)
14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जिसे 14वीं शताब्दी से ट्रेडिशनल रूप से रोमांस के लिए पहचाना जाता है. 8वीं शताब्दी के गेलैसियन सैक्रामेंटरी ने सबसे पहले इसी डेट को सेंट वेलेंटाइन का पर्व मनाया था. आज दुनिया भर में वैलेंटाइन डे को प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है.
यह भी देखें: Anti Valentine's: दिल टूटे लोगों के लिए इस कैफे में मिल रहा है एंटी वैलेंटाइन प्लैटर, देखें क्या है खास