वेलेंटाइन वीक को सबसे खास बनाते हैं फूल. फूलों में भी सबसे ज्यादा जिनकी डिमांड होती है वो हैं गुलाब. ऐसे में अगर आप भी इस वेलेंटाइन वीक अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं लेकिन कनफ्यूज़ हैं कि कौन सा फूल दें. तो आइए जानते हैं गुलाब के रंग क्या कहते हैं -
सफेद गुलाब
जब आप सफेद रंग के गुलाब को किसी को देते हैं तो ये प्यॉरिटी, इनोसेंस और लॉयल्टी को दर्शाता है. क्रिश्चियन शादियों में आपने अकसर इस तरह के फूलों को देखा होगा.
लाल गुलाब
ये गुलाब आइ लव यू के अलावा भी बहुत कुछ दर्शाता है. किसी को बधाई देने या किसी के लिए आप पैश्नेट हैं तो इस रंग के गुलाब को ज़रूर दें. इस रंग के गुलाब को देने पर ये दर्शाता है कि आप उनकी रिस्पेक्ट करते हैं.
पिंक गुलाब
ये रंग रोमांस, खुशी और सामने वाले व्यक्ति के प्रति ग्रैटिट्युड को दर्शाता है. ये गुलाब बताता है कि सामने वाला आपको अपने जीवन में पाकर खुद को कितना खुशकिस्मत समझता है.
ये भी पढ़ें - Valentine's Week: जानें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा दिन
पीला गुलाब
जर्मनी में पीले गुलाब देना बेवफाई और मरे हुए प्यार को दिखाता है लेकिन इसके अलावा ज्यादातर लोग इसे फ्रेंडशिप का सिंबल मानते हैं. अगर इस रंग के फूल आपको कोई देता है तो समझ लीजिए कि वो आपकी केयर करते हैं.
इन सब रंगों के अलावा आप ऑरेंज, लैवेंडर, नीले रंग के गुलाब भी दे सकते हैं.