Rose Day 2023: वैलेंटाइन वीक (Valentine Days) को सबसे खास बनाते हैं गुलाब. अगर आप भी इस वैलेंटाइन वीक अपने प्यार (Love) का इज़हार करना चाहते हैं लेकिन कनफ्यूज़्ड हैं कि कौन-सा फूल दें. तो आइए जानते हैं किस रंग के गुलाब (roses) का क्या मतलब होता है.
यह भी देखें: Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, जानिए रोज़ डे से लेकर किस डे तक की तारीख़
- लाल गुलाब का मतलब तो जग ज़ाहिर है कि ये रंग प्यार का प्रतीक है.
- ऑरेंज गुलाब आप उस इंसान को दे सकते हैं जिनसे आप प्यार करते हैं और जिनके लिए आप पैशनेट हैं.
- पीला गुलाब ज़िंदगी भर की दोस्ती का वादा करता है. ज़्यादातर लोग इसे फ्रेंडशिप का सिंबल मानते हैं.
- वहीं पिंक गुलाब रोमांस, खुशी और पार्टनर के प्रति ग्रैटिट्युड को दर्शाता है.
- सफेद रंग के गुलाब को किसी को देते हैं तो ये प्योरिटी, इनोसेंस और लॉयल्टी को दर्शाता है.