Elephant Eating Breakfast: क्या आपको पता है कि हाथियों को भी नाश्ता करने की आदत होती है और उन्हें एक खास तरह का नाश्ता सर्व किया जाता है? नहीं ना, चलिये आपको बताते हैं
दरअसल, तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिज़र्व से एक बेहद ही मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि हाथियों के लिए कैसे नाश्ता तैयार किया जा रहा है.
यह भी देखें: दुनिया का पहला वीडियो गेम बनाने वाले को Google कर रहा है याद, समर्पित किया खास Doodle
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि हाथियों के लिए तैयार किये जा रहे नाश्ते में रागी, गुड़ और चावल और थोड़ा नमक एक साथ मिलाया जाता है और उसी का एक बड़ा सा गोला हाथियों को सुबह-सुबह खिलाया जाता है.
इस वीडियो को IAS अधिकारी सुप्रिया साहू ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसकी सोशल मीडिया यूज़र्स ख़ूब तारीफ कर रहे हैं. लगभग एक मिनट के वीडियो को अबतक हज़ारों लाइक्स मिल चुके हैं
यह भी देखें: Chimpanzee Video: जन्म के दो दिन बाद अपने बच्चे से मिली चिंपैज़ी मां, भावुक होकर बेबी को गोद में उठाया