Virat Kohli Sand Art: मशहूर सैंड आर्टिस्ट और पद्मश्री सुदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के जन्मदिन पर खूबसूरत सैंड आर्ट (Sand Art) तैयार किया है. आज विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं और उनको विश करने के लिए ओडिशा के पुरी बीच पर यह सैंड आर्ट तैयार किया गया है.
सुदर्शन ने कोहली की 7 फुट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई हैं, उन्होंने 35 रेत के बैट भी बनाए हैं और कुछ बॉल भी बनाई गई हैं. पटनायक ने इस आर्ट को बनाने के लिए करीब 5 टन रेत का इस्तेमाल किया हैं. इस आर्ट को पूरा करने के लिए उनके सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों ने भी मदद की.
एएनआई से बात करते हुए, प्रसिद्ध रेत कलाकार ने दिग्गज क्रिकेटर को उनके 35वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने विश्व कप के लिए 'मेन इन ब्लू' को शुभकामनाएं भी दीं.
सुदर्शन ने कहा, "मैं अपनी मूर्ति के माध्यम से विराट कोहली को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं और विश्व कप के लिए पूरी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देता हूं." रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अपने पिछले सात मैचों में से सभी सात जीतकर भारत वर्ल्ड कप की तालिका में टॉप पर है.
यह भी देखें: Chandrayan 3 - सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने रेत और कटोरों से बना डाला स्पेसक्राफ्ट, देखिये कला का कमाल