Mosquitoes: जैसे ही गर्मियों (summer) का मौसम आता है वैसे ही कीड़े (insects), छिपकली (lizards) और मच्छर बढ़ने लगते हैं. लेकिन हाल ही में iScience जर्नल में पब्लिश हुई एक स्टडी में ऐसा सामने आया है कि कई नहाने वाले साबुन में ऐसा पर्टिकुलर सेंट होता है जिससे मच्छर दूर रहते हैं.
यह भी देखें: Mosquito bite: क्या आपको भी मच्छर ज़्यादा काटते हैं? जानिये क्या कहती है स्टडी
स्टडी में साइंटिस्ट ने पता लगाया कि जो साबुन पौधों से बनते हैं या जिन्हें बनाने में नारियल के सेंट का इस्तेमाल होता है वो मच्छर को कन्फ्यूज़ करते हैं और उन्हें भगाते हैं.
साइंटिस्ट ने यह भी देखा कि पौधों से बनी साबुन की तुलना में बाकि साबुन मच्छर को ज़्यादा आकर्षित करते हैं.
यह भी देखें: क्या आपको भी मच्छर कुछ ज़्यादा काटते हैं? ख़ून का मीठा होना नहीं बल्कि ये है वजह