Pet Dog Eating Golgappe: अपने प्यारे Fur friend को अलग-अलग से ट्रीट कर प्यार जताना हर किसी को पसंद आता है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला के अपने डॉगी के साथ प्यार जताने के अनूठे तरीके का वीडियो जो वायरल हो रहा है उसे देखकर इंटरनेट यूज़र्स में बहस छिड़ गई है.
यह भी देखें: Jalebi with Aloo Sabzi: एक और फूड कॉम्बिनेशन हुआ वायरल, जलेबी के साथ खाई आलू की सब्ज़ी
दरअसल, वायरल वीडियो में एक महिला कुत्ते को अपनी गोद में लेकर खड़ी हुई है और अपने हाथ से अपने प्यारे डॉगी को गोलगप्पे खिला रही है. डॉगी गोलगप्पे खाने के बाद बकायदा गोलगप्पे का खट्टा-तीखा पानी भी पी रहा है.
इस वीडियो को धीरज छाबड़ा नाम के इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शेयर किया गया है. जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ यूजर्स को ये वीडियो बेहद क्यूट लग रहा है तो कई यूज़र्स ने डॉगी की सेहत की फिक्र करते हुए लिखा कि इन्हें गोलगप्पे ना खिलाएं, ये उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं है
यह भी देखें: Bournvita Campaign: टॉयलेट क्लीनर की बॉटल में आया बॉर्नविटा, माता-पिता को देना चाहता है ख़ास संदेश