Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन पर सूरत के एक कारोबारी ने हीरे और सोने (Gold and Diamond) से बनी अनोखी राखियों को बाजार में उतारा है. दरअसल इस कारोबारी ने इन राखियों को सोने से खास तरीके से डिज़ाइन किया है जिसके बीच में हीरे को बड़े ही खास तरीके से लगाया है.
कारोबारी का कहना है कि उनकी बनाई गयी राखियां इको फ्रेंडली (Eco friendly) हैं. बता दें कि इन सोने और हीरे से बनी राखियों की कीमत करीब 3000 रु से लेकर 8000 रु तक है. रक्षाबंधन पर राखियों की धुआंदार बिक्री होतीं हैं ऐसे में इस तरह राखियों में डिज़ाइन किये गए नए प्रयोग ग्राहकों को बेहद आकर्षित करतें हैं
.