ऑयल हमारी स्किन और बालों के लिए ज़रूरी और फायदेमंद होता है ये तो हम सभी जानते हैं लेकिन ये इतने चिपचिपे (sticky) होते हैं कि हम इन्हें लगाना पसंद नहीं करते. इसलिए आजकल ड्राई ऑयल खूब चलन में हैं क्योंकि ये स्किन में जल्दी अब्सॉर्ब (absorb) हो जाते हैं और इनसे ग्रीसी (greasy) भी फील नहीं होता है.
कुछ ऐसे चुनिंदा तेल हैं जैसे कि रोज़हिप ऑयल, एवोकाडो ऑयल, तिल का तेल, ग्रेपसीड ऑयल और सूरजमुखी (sunflower) का तेल जिन्हें ड्राई ऑयल की लिस्ट में शामिल किया गया है. ये ऑयल्स काफ़ी सूथिंग (soothing) होते हैं और अगर आपकी स्किन में किसी भी प्रकार की समस्या जैसे मुहांसे, ड्राइनेस वगेरह हैं तो उनसे भी आपको राहत मिलेगी.
जिन लोगों की ऑयली त्वचा होती है वो ड्राई ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं, ये बिना ऑयलीनेस के आपकी स्किन को मॉइस्चराइज़्ड रखेंगे. इसके अलावा आप बाल धोने से पहले और बाद में भी इन्हें बालों को चमकदार बनाने के लिए लगा सकते हैं.
यह भी देखें: Hair Oil for Split Ends: दोमुंहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं ये 5 तेल, करना होगा रेगुलर इस्तेमाल