आपने ट्रेन और क्रेन ये शब्द जरूर सुने होंगे लेकिन क्या कभी लव ब्रेन सुना है... चलिए ये पिटारा तो बाद में ही खोलेंगे लेकिन उससे पहले ये कितना घातक है ये ही समझ लीजिए...दरअसल, चीन से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमें एक 18 साल की लड़की को लव ब्रेन नाम की खतरनाक बीमारी हो गई. आसान भाषा में कहें तो ये प्यार का वो जुनून है जो बेहद घातक है...Dr Ayanangshu Nag ने भी लव ब्रेन के लक्षण और इसके ट्रीटमेंट पर बात की.
पहले H1N1, फिर कोरोना और अब लव ब्रेन...ये चीन है कि मानता नहीं! दरअसल, लव ब्रेन का मामला चीन से ही सामने आया है... जहां 18 वर्षीय महिला जियाओयू पर अपने बॉयफ्रेंड के प्रति प्यार इतना हावी हो गया कि वो उसकी हर एक्टिविटी पर नजर रखने लगी, यहीं नहीं उसे दिन में 100-100 बार कॉल करने लगी. गर्लफ्रेंड के पजेसिव बिहेवियर से बॉयफ्रेंड इतना परेशान हुआ कि उसे पुलिस की मदद लेनी पड़ी और लड़की को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा..
90's का वो गाना तो आपने जरूर सुना होगा- "दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा" लेकिन शायद आज इस बेइंतहा इश्क को कहा जाएगा कि ये लव ब्रेन का ही काम होगा. अब ये जानना भी जरूरी है कि कहीं अनजाने में आप भी तो इसके शिकार नहीं है और आपको पता ही न लग रहा हो. वो कहते हैं न वो प्यार क्या जिसमें सवाल न हों...सवाल सुलझ जाएं तो बवाल न हो.
Shoe Cleaning Hack: घर बाहर निकलते ही सफेद जूते गंदे हो जाते हैं तो ये हैक आएगा काम