WHO ने अपनी स्टडी (Study) में दावा किया है कि शराब (Liquor ) की पहली बूंद के सेवन से ही कैंसर का खतरा शुरू हो जाता है. स्टडी में ये बात भी कही गई कि ऐसा कोई पैमाना नहीं है कि अल्कोहोल (Alcohol) का कम मात्रा में सेवन करना शरीर के लिए नुकसानदायक (harmful) नहीं है. नए आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ कि यूरोप (Europe) में कैंसर के कारणों की वजह सिर्फ अल्कोहोल ही है और इनमें वो लोग भी शामिल हैं जो कम क्वांटिटी में शराब का सेवन करते हैं.
शराब की शौकीन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की भी समस्या देखने को मिली है. यूरोप की रीजनल कंसल्टेंट डॉ. कैरिना फेरेरा बोर्गेस ने कहा कि आप जितनी शराब का सेवन करते हैं, ये आपकी सेहत को उतना ही नुकसान पहुंचाएगी. डॉ. कैरिना बोलीं कि हमें तंबाकू उत्पादों के साथ ही शराब की बोतलों पर भी कैंसर से संबंधित मैसेज देने की आवश्यकता है.