क्या आपने नोटिस किया है कि होटल्स में बेडशीट का कलर व्हाइट होता है, लेकिन क्या आपको इसका कारण पता है. बेडशीट्स का सफेद रंग होटल के बेड्स से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट्स होते हैं जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो. चलिए जानते हैं क्यों होटल्स के रूम में किया सिर्फ व्हाइट बेडशीट का यूज़ किया जाता है.
घर पर अक्सर व्हाइट बेडशीट्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योंकि यह आसानी से गंदी हो जाती है. इन्हें साफ करना भी आसान नहीं होता है, लेकिन होटल्स के लिए ऐसा नहीं है.
होटल्स में बल्क में बेडशीट्स की सफाई होती है. बेडशीट्स को ब्लीच से साफ किया जाता है और फिर क्लोरीन में डुबोया जाता है, जिससे इन्हें साफ करना आसान होता है. ब्लीच से दाग-धब्बे हट जाते हैं और क्लोरिन से व्हाइट कलर फेड नहीं होता है.
मानसून के मौसम में बेडशीट्स से बदबू आने लगती है, लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि होटल्स की बेडशीट बदबूदार नहीं होची है, क्योंकि होटल की चादरों को क्लोरीन से ब्लीच किया जाता है. ये दोनों चीजें बदबू दूर करने का भी काम करती हैं.
व्हाइट कलर किसी भी डेकोर के साथ मैच कर जाता है, जो होटल रूम्स को एक एलिगेंट लुक देने का काम करता है. इसलिए होटल्स के रूम में व्हाइट बेडशीट्स का इस्तेमाल किया जाता है.
यह भी देखें: Mosquitoes: मच्छरों ने काट-काटकर कर दिया है परेशान? ये घरेलू तरीके आजमाकर घर से भगाएं मच्छर