Winter Solstice: उत्तर अक्षांश में हर साल दिसबंर के महीने में एक दिन ऐसा आता है जो साल का सबसे छोटा दिन होता है और रात सबसे लंबी. इस दिन को विंटर सोल्स्टिस या शीतकालीन संक्रान्ति कहा जाता है. हर साल ये दिन कभी 21 तो कभी 22 दिसंबर को पड़ता है.
इस साल ये दिन आज यानि 22 दिसंबर को है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है, ऐसा खगोलिय घटना की वजह से होता है.आइये जानते हैं क्यों घटती है ये घटना.
उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में विंटर सोल्स्टिस को सर्दियों की शुरुआत माना जाता है. ये दिन सबसे छोटा इसलिए होता है क्योंकि इस दिन मकर रेखा पृथ्वी के सबसे पास होती है. लेकिन इसके अगले दिन यानी 23 दिसंबर से दिन धीरे-धीरे बड़े होने शुरू हो जाते हैं.
वहीं विंटर सॉल्स्टिस के दौरान दक्षिणी गोलार्द्ध में सूर्य की किरणें ज़्यादा पड़ती हैं, जबकि उत्तरी गोलार्द्ध में कम. इसी वजह से गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रात होती है.
यह भी देखें: Summer Solstice 2023: 21 जून है साल का सबसे लंबा दिन, जानिए क्या है इसके पीछे वजह