Woman Dance: यूं तो सोशल मीडिया पर कई डांस (Dance) के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं लेकिन एक महिला का न्यूयॉर्क (New York) के टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर डांस करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला फिल्म 'लगान' (Lagaan) का 'राधा कैसे ना जले' (Radha Kaise Na Jaley) गाने पर डांस कर रही है और आस पास लोग उसे देखते हुए जा रहे हैं.
वहीं वीडियो में जो सबसे ख़ास रहा वो ये था कि दो महिलाएं वहीं खड़े होकर उनका पूरा परफॉरमेंस देखती हैं. इस वीडियो को महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसके अब तक 3 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.
यह भी देखें: Woman Marries AI: महिला ने AI जनरेटेड पुरुष से कर ली शादी, बताया उसे 'परफेक्ट हस्बैंड'