Women in India: यूं तो भारत में महिलाएं (Indian Women) घर से बाहर निकलकर काम कर रही हैं लेकिन अब भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो पूरे दिन में एक बार भी घर से बाहर कदम नहीं रखतीं. ये बात साइंस डायरेक्ट के जर्नल ट्रैवल बिहेवियर एंड सोसाइटी में पब्लिश 'शहरी भारत में घर के बाहर गतिशीलता में लिंग अंतर' स्टडी से पता चलती है. इसके अनुसार शहरी भारत (Urban India) की लगभग आधी महिलाएं दिन में एक बार भी घर से बाहर (stepping outside) नहीं निकलतीं हैं.
ये स्टडी 84,207 महिलाओं और 88,914 पुरुषों पर की गई जिसमें सामने आया कि एक आम दिन में 47% महिलाएं घर से बाहर निकलीं यानि कि 53% महिलाएं ऐसी थी जिन्होंने घर से बाहर कदम नहीं रखा. वहीं 87% पुरुष एक आम दिन में घर से बाहर निकलते हैं.
स्टडी में कहा गया कि घर से बाहर निकलने के लिए महिलाओं को एक ठोस करण की ज़रूरत पड़ती है बल्कि पुरुषों के लिए ऐसा नहीं है. स्टडी में देखा गया कि 81% पढ़ने वाली और कामकाजी महिलाएं दिन में एक बार घर से बाहर निकलतीं हैं. वहीं घर का काम करने वाली सिर्फ 30% महिलाएं ही घर से बाहर निकलतीं हैं और 70% महिलाएं दिन में एक बार भी घर से बाहर नहीं निकलतीं.