जब भी गेम्स खेलने की बात आती है तो सबसे पहले एक लड़के की तस्वीर दिमाग में आती है. लेकिन एक रिसर्च (research) में हाल ही में सामने आया है कि इंडिया में पुरुषों से ज़्यादा गेम्स महिलाएं खेलती हैं. इस रिसर्च को इंडिया गेमिंग रिपोर्ट 2022 (India Gaming Report) ने अमेज़न वेब सर्विसिस (Amazon Web Services) के साथ कोलैबोरेशन (collaboration) में पब्लिश की है. रिसर्च के लिए 2,240 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स पर सर्वे किया गया है, जिसमें सामने आया कि महिलाएं हर हफ्ते 11.2 घंटे और पुरुष लगभग 10.2 घंटे गेम खेलते हैं.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि 98% लोग मोबाइल में, 23% लैपटॉप/कंप्यूटर में और 14% लोग गेमिंग कंसोल में गेम खेलते हैं. इसके अलावा 50% लोग रिलैक्स करने के लिए, 13% पैसों के लिए, 12% टाइम पास के लिए और 11% सोशलाइज़ करने के लिए गेम खेलते हैं.
यह भी देखें: Smartphone Addiction: हमारी क्रिएटिविटी को खा रही है बहुत अधिक स्मार्टफोन की लत, स्टडी में आया सामने