World Environment Day 2023: विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून (June) को मनाया जाता है और इस दिन एक साइंटिफिक रिसर्च सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इंसान ने पृथ्वी पर लाइफ के लिए 9 सेफ लिमिट्स (safe limits) में से 7 का इस्तेमाल कर लिया है.
यह भी देखें: जानें कैसे हुई ये खास दिन मनाने की शुरुआत
पृथ्वी पर जीवन के लिए 9 सेफ लिमिट्स हैं: (biosphere integrity) जीवमंडल अखंडता, (land-system change) भूमि-प्रणाली परिवर्तन, फ्रेश पानी का इस्तेमाल, बायोकैमिकल फ्लो, (ocean acidification) महासागर अम्लीकरण, (atmospheric aerosol pollution) वायुमंडलीय एरोसोल प्रदूषण, (stratospheric ozone depletion) समतापमंडलीय ओज़ोन रिक्तीकरण, और नोवल केमिकल का रिलीज़ होना.
यह भी देखें: सिर्फ सेहत ही नहीं, पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है तंबाकू, जानिए कैसे
साइंटिस्ट ने पाया कि क्लाइमेट चेंज, बायोडायवर्सिटी, लैंड सिस्टम चेंज और बायोजियोकैमिकल फ्लो सहित 7 सेफ लिमिट्स का ज़्यादा इस्तेमाल किया जा चुका है.
इस स्टडी 40 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने किया और इसे नेचर जर्नल में पब्लिश किया गया.