World Largest Office: दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस अब अमेरिका में नहीं बल्कि भारत में होगा. जी हां गुजरात के सूरत में बना हीरा व्यापार केन्द्र ने पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है.
सूरत को डायमंड हब (Surat Diamond Bourse)के रूप में जाना जाता है जहां दुनिया की 90 फीसदी हीरे तराशे जाते हैं. यहां बनी इमारत सूरत डायमंड बोर्स में 65 हजार से ज्यादा डायमंड पेशेवर एक साथ काम कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 35 एकड़ में फैली इस इमारत में 15 फ्लोर, 4,700 ऑफिसेस और 131 लिफ्ट हैं. इसमें नौ संरचनाएं होंगी जो एक केंद्र से आपस में जुड़ी हैं.
इस भव्य इमारत का निर्माण करने वाली कंपनी के मुताबिक इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक फर्श की जगह है. इस इमारत को बनाने में चार साल लगे हैं.
प्रोजेक्ट के सीईओ महेश गढ़वी ने कहा कि इस ऑफिस से लोगों का वक़्त और रिसोर्सेज सेव हो सकेंगे क्योंकि ऐसे कई लोग जो पहले घंटो ऑफिस से घर और घर से ऑफिस ट्रेवल किया करते थे.
यह भी देखें: World Record: 80% तक विकलांग है शरीर, फिर भी बाइक से खरदुंगला पास जाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड