World Music Day 2023: 21 जून के दिन विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरुवात 1982 में फ्रांस से हुई और तबसे ही लगातार ये दिन मनाया जाता है.
आपको चाहे तड़कते फड़कते गाने सुन्ना पसंद हो या फिर मद्दम लेकिन गाने हर किसी को पसंद होते ही हैं.
म्यूज़िक का हमारी लाइफ में कई तरह से असर होता है जैसे कि जिम जाने वाले लोग मोटिवेशन और एनर्जी के लिए लाउड म्यूज़िक सुनते हैं वहीं शाम को काम से घर वापस आते वक़्त हम रिलैक्सिंग गाने सुन्ना पसंद करते हैं.
वर्ल्ड म्यूज़िक डे (World Music Day) हमें समझाता है कि कैसे हम म्यूज़िक के ज़रिये अलग भाषा, क्षेत्र, स्टाइल और कंट्री से होने के बाद भी म्यूज़िक के ज़रिये जुड़े हुए हैं.
इस दिन कई आर्टिस्ट और कलाकारों के नए सांग लॉन्च और कंसर्ट भी होते हैं और जगह जगह म्यूज़िक डे का जश्न मनाया जाता है.
यह भी देखें: International Yoga Day 2023: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है योग दिवस, जानिए क्या है इस साल की थीम