World Ocean Day: अपनी कलाकृतियों से दुनियाभर में मशहूर सैंड आर्टिस्ट (Sand Artist) सुदर्शन पटनायक (Sudarshan Pattnaik) ने विश्व महासागर दिवस के मौके पर खूबसूरत से सैंड आर्ट के ज़रिये समंदर को बचाने की अपील की. उन्होंने ओडिशा के पुरी बीच (Puri Beach)पर ‘Save our Ocean’ संदेश के साथ रेत पर सुंदर कलाकृति तैयार की. सुदर्शन ने रेत पर एक जलपरी की आकृति को उकेरा है इसके साथ ही मास्क, प्लास्टिक, बोतल जैसे कचरे की तस्वीर उकेर कर उन्होनें प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकने की अपील की है.
यह भी देखें: World Ocean Day 2022: समुद्र भरता है करोड़ों लोगों का पेट, ट्राई कीजिए न्यूट्रीएंट्स से भरपूर ये सीफूड
बता दें कि, दुनियाभर में हर साल 8 जून को विश्व महासागर दिवस यानि World Ocean Day मनाया जाता है. विश्व महासागर दिवस मनाने का उद्देश्य मानव जीवन में समुद्र से होने वाले लाभों और समुद्री जीवों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है.