World Population Day 2022: एक अनुमान के मुताबिक, जनसंख्या के मामले में साल 2023 तक भारत चीन को पीछे छोड़ देगा अगर देश की आबादी इसी तरह से बढ़ती रही तो. इसके बाद से भारत दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. ये चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने. .
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर UNFPA की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की आबादी नवंबर 2022 के बीच तक 8 अरब तक पहुंच जाएगी. दुनिया की कुल आबादी अभी 7 अरब 95 करोड़ 40 लाख है. इसमें 65% लोग 15 से 64 साल की उम्र के हैं, जबकि 65 साल से ऊपर वाले 10% और 14 साल से कम उम्र के लोग 25% हैं. UN के 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की आबादी 1 अरब 38 करोड़ 4 हजार 385 (1,380,004,385 ) है. हालांकि, रिपोर्ट में अच्छी बात ये कही गई है कि 1950 के बाद दुनिया की आबादी सबसे कम दर से बढ़ रही है.
बता दें, साल दर साल बढ़ती आबादी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र की और से हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. यूएन की ओर से 1989 में शुरु हुए इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या को नियंत्रित करने को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाना है. ये दिन बढ़ती जनसंख्या से होने वाले प्रभावों और उनके मुद्दों को बताता है.