World Population Day 2023: दुनियाभर में हर साल 11 जुलाई को 'वर्ल्ड पॉपुलेशन डे' यानि विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूकता (awareness) फैलाने के लिए इस दिन को मनाया जाता है.
इस साल विश्व जनसंख्या दिवस की थीम है: लैंगिक समानता की शक्ति को उजागर करना: हमारी दुनिया की अनंत संभावनाओं को खोलने के लिए महिलाओं और लड़कियों की आवाज़ को ऊपर उठाना (Unleashing the power of gender equality: Uplifting the voices of women and girls to unlock our world’s infinite possibilities)
यूनाइटेड नेशंस ऑर्गेनाइजेशन (United Nations Organisation) की ओर से साल 1989 में 11 जुलाई के दिन वर्ल्ड पॉपुलेशन डे का ऐलान किया गया था, जिसके बाद से हर साल इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. 11 जुलाई, 1987 को विश्व की जनसंख्या 5 अरब तक पहुंच गई थी. जिसके बाद डॉ. केसी ज़कारिया ने इस दिन को मनाने का सुझाव दिया.
यह भी देखें: India's Population: 2050 तक कितनी हो जाएगी भारत की आबादी, कबसे घटनी होगी शुरू ?
इस समय पूरे विश्व की आबादी 8 अरब से ज़्यादा है और इसकी वजह से पृथ्वी और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे असर को रोकने और लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है.