कोरोना महामारी के बीच ये साल यानि 2021 भी शादियों के नाम रहा. और शादियों की लिस्ट में क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह से लेकर सिंगर शिल्पा राव और बॉलीवुड सेलेब्स जैसे यामी गौतम, राजकुमार राव, दिया मिर्ज़ा, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और अंकिता लोखंडे समेत कई हस्तियों ने भी अपनी जगह बनाई. इन सभी की शादियों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही और D-day लुक की भी खूब तारीफ हुई. लेकिन इन सभी के बीच कुछ एक्ट्रेसेज़ ऐसी भी रहीं जिनके ब्राइडल लुक ने खूब वाहवाही बटोरी, वो भी ना सिर्फ खूबसूरती के लिए बल्कि एथनिक ट्रेडिशन को प्रमोट करने के लिए भी. चलिये बताते हैं.
दिया मिर्ज़ा
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा की. दिया ने साल की शुरुआत में 15 फरवरी को बिज़नेसमैन वैभव रेखी से शादी की, हालांकि, ये उनकी दूसरी शादी थी लेकिन ये कई मायनों में खास रही. दीया मिर्ज़ा की खूबसूरती को देख हर कोई उन्हें एक टक देखता ही रह गया था. जब दिया की शादी की तस्वीरें आईं तो लोगों का ध्यान दिया की साड़ी पर गया. शादी में दिया ने भारी भरकम लहंगा नहीं बल्कि रेड कलर की बनारसी साड़ी को कैरी किया था जिसे साड़ी इंडियन सस्टेनेबल हैंडलूम फैशन ने डिज़ाइन किया था. इस शादी में सबसे खास बात ये देखने को मिली कि उनकी शादी किसी पंडित ने नही बल्कि पंडिताइन यानि महिला पंडित ने कराई थी.
यामी गौतम
एक्ट्रेस यामी गौतम ने इसी साल जून में मशहूर फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक अंदाज़ में शादी की. अपनी शादी के लिए यामी ने भी लहंगे की जगह साड़ी को चुना, हालांकि, यामी ने किसी डिज़ाइनर साड़ी की जगह अपनी मां की 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी, जो कि लाल रंग की एक खूबसूरत सिल्क की साड़ी थी. पहाड़ी दुल्हन बन यामी ने अपने सिंपल लुक से खूब वाहवाही बटोरी. शादी के बाद यामी ट्रेडिशनल पहाड़ी इयररिंग्स ‘अथेरू’ को फ्लॉन्ट करती भी देखी गईं जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया.
रिया कपूर
फैशन की बारीक परख रखने वाली रिया कपूर अपने खास दिन के लिए काफी सिलेक्टिव रहीं. उन्होंने शादी के लिए लाल-पीली नहीं बल्कि डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई क्लासिक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी. एंब्रॉयडरी के साथ ही इस साड़ी में आइवरी और गोल्ड वर्क किया हुआ था. साड़ी के साथ उन्होंने सिर पर एक स्पेशल दुपट्टा भी कैरी किया जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थीं. उनका दुपट्टा वेल (Veil) की तरह था जिसमें मोतियों का काम बड़ी बारीकी और फिनिशिंग के साथ किया हुआ था. मां सुनीता कपूर के डिज़ाइनर कलेक्शन के मोती और कुंदन की जूलरी से अपने ब्राइडल लुक को रिया ने कंप्लीट किया था.
पत्रलेखा
लाल रंग की बूटी प्रिंट वाली साड़ी, बारीक कढ़ाई किया हुआ दुपट्टा और उसके उपर राजकुमार राव के लिए बंगाली में लिखा हुआ प्यार का इज़हार. कुछ ऐसा था एक्टर राजकुमार राव की लेडी लव पत्रलेखा का वेडिंग लुक. डिज़ाइनर सब्यासाची के डिज़ाइन की इस साड़ी में जिसने भी देखा वो उनके लुक पर फिदा हो गया. करीबी दोस्तों की मानें तो शादी के दौरान कंफर्टेबल फील करने के लिए पत्रलेखा ने खास ये साड़ी चुनी.
शादी के लिए स्पेशल दिखने के लिए दुल्हनें हज़ारों-लाखों का लहंगा खरीदती हैं, लेकिन एक बार पहनने के बाद वो शायद ही दोबारा इस्तेमाल होता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस की सेलेक्शन को देखते हुए कह सकते हैं कि लहंगा कल्चर को तोड़ते हुए अब साड़ी शादी का जोड़ा बनती जा रही है. इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे शादी के बाद भी कैरी कर सकती हैं.