Year Ender Viral Videos of 2022: साल 2022 का आख़िरी महीना चल रहा है. कुछ ही समय में ये साल भी बीत जाएगा. 2022 के जाने से पहले चलिए आपको दिखाते हैं इस साल सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) होने वाली कुछ वीडियोज़...
यह भी देखें: Guinness World Records: पूरे शरीर पर टैटू करवाकर कपल ने अपने नाम किया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक बुज़ुर्ग कपल (elderly couple) के वीडियो ने सभी का दिल जीता. वीडियो में बुज़ुर्ग शख्स की पत्नी दुल्हन की तरह तैयार हुई. जिन्हें देखकर बुज़ुर्ग शख़्स खुश होकर तालियां बजाते नज़र आए.
एक वीडियो में छोटी बच्ची अपनी बिल्ली को ट्रेडमिल पर चलना सिखाते हुए नज़र आई. इस प्यारे वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का ख़ूब प्यार बटोरा.
वहीं दूसरी वीडियो एक 3 साल की बच्ची की है जिसमें वो भोले और क्यूट अंदाज़ में डॉक्टर से अपनी परेशानी शेयर करती दिखाई दी. आप भी सुनिए बच्ची की क्यूट शिकायत.
इस साल के एक और वायरल वीडियो में टीचर बच्चों को हिंदी वर्णमाला गाकर सिखाते हुए नज़र आए. आप भी याद कीजिए टीचर का अनोखा टीचिंग स्टाइल.
यह भी देखें: मध्य प्रदेश के लड़के के पूरे चेहरे पर है कही ज़्यादा बाल, 'Werewolf Syndrome' नामक है दुर्लभ बीमारी