Climate change and Rainbows: बारिश (rain) के बाद आसमान में इंद्रधनुष (rainbow) को देखना किसे नहीं अच्छा लगता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्लाइमेट चेंज (climate change) यानि कि जलवायु परिवर्तन की वजह से धरती (earth) पर पहले से कहीं अधिक इंद्रधनुष दिख सकते हैं? ये दावा किया है हाल ही में हुई स्टडी (study) ने.
यह भी देखें: Climate Change: 2030 तक 9.06 करोड़ भारतीय भुखमरी की कगार पर
अमेरिका की हवाई यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स के नेतृत्व में की गई स्टडी के मुताबिक, 21वीं सदी की शुरुआत की तुलना में सदी के अंत तक 5% ज़्यादा इंद्रधनुष देखने को मिलेंगे.
स्टडी में बताया गया है कि उत्तरी अक्षांश (Northern latitude) और ऊंचाइयों पर जहां गर्मी की वजह से कम बारिश (Rainfall) और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया गया है, वहां पर सबसे अधिक इंद्रधनुष (Rainbows) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी