world's fastest shoes moonwalkers : आज के समय में इंसान (human) ने ऐसी ऐसी चीज़ें बना ली हैं जिनकी एक समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. क्या आपने कभी सोचा था कि इंसान के पैरों में ऐसे जूते (shoes) होंगे जो उसकी चलने की रफ्तार (speed) को अपने आप 250% तक बढ़ा देंगे?
पिट्सबर्ग बेस्ड कंपनी शिफ्ट रोबोटिक्स ने ऐसे जूते बनाएं है जो इंसान की स्पीड को 250% तक बढ़ा सकते हैं इनका नाम मूनवॉकर्स रखा गया है और इसकी कीमत करीब सवा लाख रुपये है.
स्केट्स की तरह दिखने वाले ये जूते पहनकर नॉर्मल तरीके से ही चला जा सकता है लेकिन इसमें लगे मोटराइज़्ड पहिए से स्पीड को बढ़ाया जा सकता है. इन जूतों में 1.9 ग्राम की 300 वॉट की ब्रशलेस मोटर लगी है जिससे जूते में लगे पहिए चलते हैं. जूतों में लगे आर्टिफिशियल वाले गियरबॉक्स से व्यक्ति का डेटा इक्ट्ठा किया जा सकता है. साथ ही ये जूते ढलान पर स्पीड का ख़ास ख़्याल रखते हैं जिससे एक्सीडेंट ना हो. कंपनी के हिसाब से ये दुनिया के सबसे तेज़ जूते हैं जिन्हें पहनकर चलने के लिए किसी ट्रेनिंग की ज़रूरत नहीं होती.