हम सभी हमेशा अच्छा महकना चाहते हैं लेकिन तेज़ धूप और गर्मी के आगे हमारा परफ्यूम ज़्यादा देर टिक नहीं पाता. अच्छी क्वालिटी और ब्रांड का परफ्यूम लगाने के बावजूद कभी कभी उसका असर जल्दी ख़त्म हो जाता है. इसकी वज़ह परफ्यूम नहीं बल्कि इसे लगाने का तरीका है.
हम में से कई लोग परफ्यूम को तैयार होने के बाद सबसे आखिर में लगाते हैं लेकिन आपको नहाने के बाद मॉइस्चराइज़र लगाते ही परफ्यूम लगा लेना चाहिए.
बॉडी पर परफ्यूम लगाने के सबसे अच्छे स्पॉट हैं पल्स पॉइंट यानि कलाई के ऊपर, गर्दन पर, कान के पीछे और कोहनी के आगे. इसके अलावा नाभि भी परफ्यूम लगाने का एक सही स्पॉट है.
इसलिए अगली बार बाहर जाने से पहले इन टिप्स को फॉलो करें और पहले से भी ज़्यादा कॉम्प्लिमेंट्स पाएं.