मार्च महीने की अभी सिर्फ शुरुवात ही हुई है लेकिन लोगों ने एयर कंडीशनर (air conditioner) यानि AC चलाना शुरू कर दिया है. और गर्मी (summers) के साथ ही आती है बढ़ते बिजली बिल (electricity bill) की टेंशन.
यह भी देखें: Heatwaves: केंद्र ने गर्मी में हीट वेव्स को लेकर जारी की हेल्थ एडवाइज़री, जानिए क्या करें और क्या ना करें
लेकिन अगर AC ठीक से चलाया जाए तो आपके बिजली का बिल काफी कम आएगा, जानिए कैसे.
AC के साथ सीलिंग फैन को भी धीमी स्पीड पर चलाएं. इससे आपका कमरा जल्दी ठंडा होगा और बिल भी कंट्रोल में रहेगा.
कुछ देर AC चलाने के बाद जब कमरा ठंडा हो जाए to AC बंद कर दें.
साथ ही, बिजली के बिल को कम करने के लिए एयर कंडीशनर (AC) को कम तापमान पर चलाना चाहिए क्योंकि इससे कंप्रेसर पर कम दबाव पड़ता है.
AC चलाना शुरू करने से पहले उसकी सर्विसिंग ज़रूर कराएं. इससे AC लम्बे समय तक ठीक रहता है और बिजली का बिल भी कम आता है.
यह भी देखें: Ranveer Brar Special: रिफ्रेश करेंगी आपको गर्मी में ये शेफ रणवीर ब्रार कूल ड्रिंक रेसिपी