जोमैटो ने अपने वेजिटेरियन कस्टमर्स के लिए एक कैटेगरी लॉन्च की है जिसकी जानकारी Zomato के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल ने X पर दी. Zomato ने वेजिटेरियन कस्टमर्स से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए "प्योर वेज फ्लीट" के साथ-साथ "प्योर वेज मोड" लॉन्च किया है.
दीपिंदर गोयल ने लिखा, "दुनिया में सबसे ज्यादा शाकाहारी जनसंख्या भारत में हैं... नई सेवाएं ऐसे कस्टमर्स के फीडबैक के आधार पर शुरू की गई है...वे बेहद गंभीर हैं कि उनका फूड कैसे पकाया जाता है."
दीपिंदर गोयल ने लिखा, "वेजिटेरियन कस्टमर्स की आहार संबंधी प्राथमिकताओं के समाधान के लिए ही 100 प्रतिशत शाकाहारी भोजन पसंद करने वाले लोगों के लिए "प्योर वेज फ्लीट" शुरू करने जा रहे हैं."
'Bigg Boss 17' फेम Neil Bhatt और Aishwarya Sharma बनने वाले हैं पेरेंट्स?खुद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई