राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश त्यागी के खिलाफ जांच के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने DU के रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखकर बताया कि अब वाइस चांसलर के खिलाफ जांच होगी और इस पर प्रभाव ना पड़े इसलिए अगले आदेश तक वो सस्पेंड रहेंगे. तब तक प्रोफेसर पीसी जोशी VC का काम संभालेंगे. दरअसल पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो नियुक्तियों को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रपति से VC के खिलाफ जांच की इजाजत मांगी थी.