Mirchi Powder in Eyes: इस चीख और पुकार को देखकर कोई ये नहीं कह सकता कि इन दोनों के बीच मां बेटे का रिश्ता है. मां ने अपने 15 साल के बेटे की आंख में ना सिर्फ मिर्च झोंक दी. बल्कि उसे खंबे से बांधकर खूब पीटा.
ये भी पढ़ें| Viral video: Royal Enfield Bullet Blast देखते ही देखते बम की तरह फट गई, पूजा के लिए आई थी नई बाइक
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो तेलंगाना के सूर्यापेट (Suryapet, Telangana) का है. दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में दिख रहा ये नाबालिग गांजे का इतना ज्यादा आदि हो चुका था कि उसकी मां को उसके खिलाफ होना पड़ा.
सोशल मीडिया पर इस मां की खूब चर्चा हो रही है. लोग इसे गांजे की लत छुड़ाने का अचूक उपाय बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस तरह से बच्चे की आंखों पर पड़ने वाले बुरे असर की बात भी कर रहे हैं.