11 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते एक प्लेन में पायलट को अचानक एक कोबरा सांप (cobra snake) नजर आया. पायलट ने बिना शोर-शराब किये आपात लैंडिंग (emergency landing) कर कुल 5 लोगों की जान बचाई. दरअसल, पायलट रूडोल्फ इरास्मस (Rudolph Erasmus) को अपनी सीट के नीचे किसी ठंडी चीज का एहसास हुआ. लेकिन जब पायलट ने नीचे देखा तो करीब चार फीट लंबा कोबरा उसके सीट के नीचे कॉकपिट के अंदर था.
ये भी पढ़ें : Viral Video: कार और पिकअप ट्रक की टक्कर में जिंदा बच गया शख्स, हैरान कर देगा वीडियो
पायलट ने आस-पास के कुछ लोगों से संपर्क किया और सांप पकड़ने वालों को बुलाया गया, लेकिन जब तक वे पहुंचे, वह फिर से विमान के अंदर गायब हो गया था.