यूपी में अमरोहा (amroha) जिले के हसनपुर में एक गोशाला में पिछले 24 घंटों में चारा खाने के बाद से गायों की मौत की संख्या 61 पहुंच गई है और कई गायों की हालत गंभीर है. गोशाला में 61 गायों की मौत के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया किया है. हालांकि, चारा सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी ताहिर फरार है. अमरोहा पुलिस (Amroha Police)ने ताहिर की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और गोशाला (goshala)के इंचार्ज अनस को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चारा कुट्टी मशीन पर काटने वाले इमरान समेत गोशाला में काम करने वाले 7 और कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi)ने इन गायों की मौत की सूचना मिलते ही इस घटना की जांच का आदेश दिया है. पशुपालन मंत्री धरम पाल सिंह खुद घटना स्थल पर जाकर मामले को देखा
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मंत्री धरम पाल सिंह (dharampal singh)ने कहा कि सीएम के निर्देश के मुताबिक पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मुरादाबाद क्षेत्र समेत तीन सदस्यीय कमेटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है. इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.