गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक यात्री को हार्ट अटैक आने के बाद सीआईएसएफ (CISF) के जवान ने अपनी सूझबूझ से उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral) हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्ट अटैक आने से एक यात्री अहमदाबाद एयरपोर्ट (Ahmedabad airport)में जमीन पर गिर जाता है, तभी ड्यूटी पर मौजूद दो जवानों की उसपर नजर पड़ती है. सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर बिना देर किए उसे तेजी से सीपीआर देते हैं और उसकी जान जाने से बच जाती है.
ये भी देखे:कानपुर में ACM कोर्ट की पेशकार ने खुलेआम ली रिश्वत, वायरल हुआ वीडियो
CISF अधिकारी ने CPR देकर बचाई जान
जानकारी के मुताबिक पीड़ित को इसके बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है. CISF ने घटना का वीडियो (video)भी शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग CISF अधिकारी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:पटना HC के सामने से फिल्मी स्टाइल में वकील हुआ 'किडनैप', पुलिस ने कहा-गिरफ्तार किया