Chile Black Hole: 650 फीट गहरे और 82 फीट चौड़े 'ब्लैक होल' (Black Hole) की तस्वीर सोशल मीडिया (Soical Media) पर वायरल (Virla Video) हो रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद 'ब्लैक होल' को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, चिली (Chile) की राजधानी सेंटियागो से 650 KM दूरी पर अमरिला टाउन मौजूद है, यह इलाका खदानों के लिए फेमस है.
ये भी पढ़ें: UP NEWS : मिड डे मील योजना में धांधली, आगरा के स्कूल प्रिंसिपल पर 11 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप
आधिकारिक जांच जारी
यहां अचानक 200 मीटर गहरा और 25 चौड़ा गड्ढा धरती के अंदर बन गया. आखिर यह क्यों हुआ, कैसे हुआ? इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक जांच की जा रही है. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh Gas Leak: केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, 50 से ज्यादा महिलाएं बीमार
'ब्लैक होल' को लेकर दिलचस्पी बढ़ी
नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग के डायरेक्टर डेविड मोंटेनीग्रो ने बताया कि उन्होंने एक्सपर्ट को इस इलाके में भेजा है. डेविड ने कहा,"नीचे की तरफ कोई मैटेरियल तो नहीं मिला है, लेकिन पानी बड़ी मात्रा में मौजूद है. वहीं, इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में 'ब्लैक होल' को लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है."