मुंबई (mumbai )से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेकाबू कार ने पहले तीन ऑटो को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को रौंद दिया. घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है. पूरी घटना मुंबई के घाटकोपर (ghatkopar )इलाके की है. घटना का यह वीडियो पास लगे एक सीसीटीवी (cctv)कैमरे में कैद हो गया.
ये भी देखे:बिहार में बकरियों की लूट, किसी ने बाइक पर तो कोई पैदल ले गया बकरी
बेकाबू कार ने लोगों को रौंदा
जानकारी के अनुसार घटना के समय कार ड्राइवर अपना मोबाइल फोन (mpbile)चार्ज करने में व्यस्त था. इसी दौरान उसके एक दोस्त ने कार को स्टार्ट कर दिया. हादसे का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो (video)में साफ तौर देखा जा सकता है कि किस तरह से लोगों को रौंदने के बाद ही ये कार रुकती है. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़े:'बंद मुट्ठी लोगों की मदद करते थे राजू भाई', एहसान कुरैशी ने सुनाए किस्से