कहते है कि जिम्मेदारी उठाने की कोई उम्र नहीं होती ..कुछ लोग बहुत छोटी सी उम्र में ही इस बात को समझ जाते है . अब इस छोटे से बच्चे को ही देख लीजिए..उम्र महज सात साल की है ..लेकिन परिवार का पेट पालने के लिए इतनी छोटी सी उम्र में जी तोड़ मेहनत कर रहा है . इस छोटे से बच्चे की मेहनत ने ये कहावत सार्थक कर दी है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है .
ये भी पढ़े : बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का भारी भरकम कटा चालान , उड़ाई थी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
रुला देगी मासूम की कहानी
सोशल मीडिया (social media)पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ये छोटा सा लड़का जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) का काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.वही इस बच्चे की इस काम को करने की कहानी भी आपको भावुक कर देगी .दरअसल ये बच्चा अपने पिता के एक्सीडेंट के बाद अपने परिवार का पेट पालने के लिए फूड डिलीवरी (food delivery) का काम कर रहा है. राहुल मित्तल नाम के यूजर ने ट्विटर पर दावा किया कि बच्चे की उम्र 7 साल है. लेकिन डिलीवरी देने वाला बच्चा एक बयान में अपनी उम्र 14 साल बता रहा है.
काम के साथ साथ पढ़ाई भी
करीब 30 सेकंड का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उसमें हाथ में चॉकलेट्स का बॉक्स पकड़े हुए बच्चा ट्विटर यूजर्स को अपने काम के समय के बारे में समझाता हुआ दिखाई देता है. वो बताता है कि सुबह वो स्कूल जाता है और फिर शाम को 6 बजे से 11 बजे तक साइकिल से घर-घर जाकर खाना देता है. वह घरों में खाना पहुंचाने के लिए साइकिल से जाता है और जब तक उसके पापा (father)एक्सिडेंट के बाद ठीक नहीं हो जाते, वो उनकी जगह काम करके घर का खर्च चलाएगा. जोमैटो ने इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए कहा कि ये उसकी पॉलिसी का उल्लघंन है लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए हम कोई सख्त एक्शन नहीं ले रहे हैं.
ये भी देखे : राज्यसभा में चीख पड़े मल्लिकार्जुन खड़गे, पीयूष गोयल से हो गई जोरदार बहस