Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की सोसायटी में कुत्तों को खाना खिलाने से मना करने पर एक महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति पर डंडे से हमला कर दिया. किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो की जानकारी पुलिस को मिलते ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि महिला डंडे से बुजुर्ग व्यक्ति को मारती नजर आ रही है. पुलिस ने बताया कि यह मामला पंचशील सोसाइटी का है, जिसमें सिमरन नाम की महिला कुत्तों को खाना खिला रही थी. इस पर उसी सोसाइटी में रहने वाले रूपनारायण मेहरा ने इसका विरोध किया, तो महिला ने डंडे से उसके साथ मारपीट की है.
यहां भी क्लिक करें: Viral Video: नोएडा में फिर सोसायटी के गार्ड से बदसलूकी, वीडियो में गालियां देती नजर आ रही महिला
रूपनारायण का कहना है कि आए दिन बच्चों व राहगीरों को कुत्ते काटने की घटनाएं हो रही हैं. इसी को लेकर उसने महिला को कुत्तों को खाना खिलाने के लिए मना किया था. पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई फिर बाद में महिला डंडे से हमला करने लगी. लोगों ने उनका बीच-बचाव भी कराया था.
इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि मामले में रूपनारायण की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मारपीट के मामले में महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.