ग्रेटर नोएडा की निराला एस्पायर सोसाइटी (Nirala Aspire Society) की लिफ्ट में फंसे बच्चे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. शुक्रवार को ग्राउंड फ्लोर से 14वीं मंजिल पर जा रहा मासूम तकरीबन 10 मिनट तक चौथे और पांचवें फ्लोर के बीच अटका रहा था. उसने इमरजेंसी बटन भी दबाया और लिफ्ट के दरवाजे पर हाथ मारे, लेकिन तुरंत कोई हरकत में नहीं आया. लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera)में यह पूरी घटना कैद हो गई.
ये भी देखे:जब भाषण देते वक्त फूट-फूट कर रोने लगे असदुद्दीन ओवैसी, जानिए क्या है कारण?
लिफ्ट में फस गया मासूस
सीसीटीवी फुटेज (cctv footage)में देखा जा सकता है कि अपनी साइकिल के साथ बच्चा लिफ्ट में अटक जाता है और दरवाजे को जोर-जोर से पीटने लगता है. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि फंसे हुए मासूम ने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम और इमरजेंसी बटन का भी इस्तेमाल किया, लेकिन मॉनिटरिंग रूम (monitoring room)में सीसीटीवी फुटेज पर नजर रखने वाले गार्ड ने ध्यान नहीं दिया. इसका मतलब यह कि वह अपनी ड्यूटी से नदारद था.
ये भी पढ़े:मैनपुरी में केशव प्रसाद मौर्य बोले- सपा का झंडा गुंडागर्दी का प्रतीक