यूपी के बलिया(ballia ) में टोंस नदी (Tons river )एक नाव पलट गई .नाव में 6 लोग सवार थे .डूबती नाव से चार लोगों को बचा लिया गया. जबकि दो लोग नदी ( river ) में डूब गए जिनकी तलाश जारी है .नाव पलटने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये. नाव हादसे में सुरक्षित बचे लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गयी.
ये भी देखे :नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...देखें Video
डूबती नाव का वीडियो हुआ वायरल
नाव के डूबने को वीडियो भी सोशल मीडिया (social media)पर तेजी से वायरल हो रहा है .वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाव किस तरह से नदी ( river ) में हिचकोले खा रही है . किनारे खड़े कुछ लोगों ने पूरे हादसे का वीडियो बना लिया जिसमें नाव पानी में डूबती हुई दिख रही है.
ये भी पढ़े :श्रीकांत के समर्थन में महापंचायत, लिखा- 'BJP नेताओं का प्रवेश बंद'