छिंदवाड़ा-नागपुर रोड (Chhindwara-Nagpur Highway )में लिंगा बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार काफी स्पीड में थी. बताया जा रहा है कि सड़क पर पानी होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई. खबर है कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे: जानिए कब अपने घरों में वापस जा पाएंगे लोग, एहतियातन खाली कराई गई थीं सोसोयटी
बिगड़ गया कार का संतुलन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार (car) बाईपास पर तेजी से आ रही है. वहीं तभी कार सड़क पर जमा हुए पानी के बीच से होकर गुजरती है. लेकिन इसी बीच कार का संतुलन बिगड़ जाता है और कार किनारे की ओर जाने लगती है. देखते ही देखते कार सड़क छोड़कर खेत में घुस जाती है. इसके बाद कार कई गुलाटियां लेते हुए सड़क से काफी दूर जाकर पलट जाती है. कार जहां पर पलटी है, वहीं पास में एक गाय भी एक पेड़ से बंधी है. हालांकि हादसे में गाय को किसी तरह की चोट नहीं आई है.
ये भी पढ़े : पुलिस ने काटा लाइनमैन का 6 हजार का चालान, तो बदले में काट दी थाने की बिजली