अमेरिका (America) का नवादा(Nevada) से रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो(Video) सामने आया है. यहां रविवार को एक जेट शो(Jet Show) के दौरान क्रेश हो गया. इस भयानक हादसे में पायलट(Pilot) की दर्दनाक मौत हो गई. अब इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हवा में तेजी से उड़ता विमान अचानक जमीन से टकरा जाता है. इसके बाद विमान आग के गोले में बदल जाता है. विमान कई बार लुढ़कने के बाद रूकता है और चारों तरफ धुंआ ही धुंआ नजर आता है.
ये भी पढ़ें- Mohali MMS Leak: आरोपी लड़की के मोबाइल से 12 और वीडियो बरामद, छात्रा को कौन कर रहा था ब्लैकमेल?
न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि यह घटना रीनो एयर रेसके चैंपियनशिप राउंड के अंतिम दिन हुई. यहां विमान जेट गोल्ड रेस((Jet Gold Race) में अपने तीसरे लैप में ज़मीन से टकरा गया और इसके कारण बाक़ी सभी पायलेट्स को जमीन पर उतारना पड़ा. अधिकारियों ने इस हादसे में जान गंवाने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया है. द इंडीपेंडेट के अनुसार, "इस रेस के अध्यक्ष फ्रेड टेलिंग ने जानकारी दी है कि इस मामले की अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से एक विस्तृत जांच की जाएगी. रेस के अंतिम दिन के सभी आयोजन दुर्घटना के बाद रद्द कर दिए गए.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand news: Almora में 4 किमी खड़ी चढ़ाई पार कर मरीज को कंधे पर लेकर सड़क तक पहुंचाया