बेंगलुरु के रहने वाले एक कपल ने जैसे ही Amazon के जरिए भेजे गए सामान के पैकेट को खोला तो उनके होश उड़ गए...भई, ऐसा होना लाजिमी भी था क्योंकि पैकेट में एक जिंदा कोबरा सांप था. चौंकिए मत, ये बिल्कुल सच है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खबर है कि इस कपल ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए Xbox कंट्रोलर मंगाया था लेकिन पैकेट खोलने पर उन्हें उसमें जिंदा सांप मिला. कपल ने जब इसकी शिकायत की तो Amazon ने माफी मांग ली.
Pilgrims Die During Hajj : मक्का में 550 से अधिक हज यात्रियों की मौत, भीषण गर्मी बनी वजह