दिल्ली के वजीराबाद (Wazirabad) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक अपराधी बचने के लिए कई वाहनों को टक्कर मारता हुआ तंग गलियों में भागने की कोशिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि भागने से पहले कार चालक बदमाश की स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई भी हुई थी. उसे लोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो अपनी कार में बैठकर भागने लगा. इस दौरान उसने वाहनों को टक्कर मार दी जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
Supreme Court: रेप के दोषी के पेरेंट्स की मांग सुन नाराज हुए CJI, खारिज की याचिका
गनीमत ये रही कि पूरे घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.