पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मालूमी कहासुनी (known spat) पर एक शख्स ने दूसरे को चलती ट्रेन से फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ये भी देखे:मम्मी की शिकायत लगाने पुलिस चौकी पहुंचा मासूम, कहा- मम्मी मेरी चॉकलेट चोरी करती है
मामूली बात पर दिया चलती ट्रेन से धक्का
वीडियो(video) में दिख रहा है कि दोनों युवक पहले किसी बात पर बहस कर रहे हैं. इसके बाद दोनों उठकर ट्रेन(train) के दरवाजे के पास चले जाते हैं. देखते-देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंच जाता है. इसी बीच दोनों में से एक शख्स को गुस्सा आ जाता है और वह झगड़ा कर रहे दूसरे व्यक्ति को चलती ट्रेन से बाहर धक्का दे देता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना शनिवार को बीरभूम (birbhum)जिले के तारापीठ रोड और रामपुरहाट रेलवे स्टेशन के बीच हुई. वहीं जानकारी के मुताबिक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे :'योगी के मंत्री' को आया गुस्सा ! मंच से माइक फेंक कहा- 'हमसे बड़े नेता हो तो बोलो, नहीं तो सुनो'