यूपी के जौनपुर (Jaunpur)में अनुसूचित जाति की रसोइये के बनाए मिड डे मील (mid-day meal)को एक सवर्ण शिक्षिका ने जमीन पर फेंक दिया. मामला रामनगर ब्लॉक का है. आरोप है कि सवर्ण जाति की शिक्षिका ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि खाना अनुसूचित जाति की रसोइया ने बनाया था. हालांकि, शिक्षिका का कहना है कि खाने की गुणवत्ता लगातार खराब चल रही थी. कई बार शिकायत के बाद भी गुणवत्ता ठीक नहीं की गई. इसलिए मजबूर होकर खाना फेंकना पड़ा, ताकि अधिकारी और मीडिया(media) आकर उनकी बात सुनें. अब जिले के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:अपने जूनियर को हड़काते पकड़े गए संतकबीरनगर के DM, बोले- उल्टा लटका दूंगा...
आरोपी टीचर से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया
पूरे मामले की सूचना नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने मामला संगीन देख स्कूल की छुट्टी करवा दी. साथ ही आरोपी टीचर सपना सिंह को लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.
ये भी देखे:घर के मंदिर में मिली शराब की बोतलें, आरोपी महिला गिरफ्तार...Video Viral