दिल्ली के रानी झांसी सरकारी स्कूल (Rani Jhansi Government School)में एक सुरक्षाकर्मी को पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शिक्षक सुरक्षा कर्मी को पीट रहा है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ है. हालांकि इस दौरान कई लोग सिक्योरिटी गार्ड (security guard )को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक ये पूरा मामला 12 सितंबर का है. फिलहाल पुलिस (police) ने पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी देखे: पाकिस्तान के PM पुतिन के सामने नहीं संभाल पाए अपना हेडफोन, रुसी राष्ट्रपति की छुटी हंसी
स्कूल में मची भगदड़
उधर मारपीट के दौरान स्कूल (school) में भगदड़ मच गई. छात्र और शिक्षक इधर उधर भागते नजर आए. वहीं कुछ छात्रों और शिक्षकों ने बीच बचाव की कोशिश की. पुलिस का कहना है कि मारपीट किस बात को लेकर हुई. उसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
दोनों पक्षों ने दी शिकायत
पुलिस (police) का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से 14 सितंबर को शिकायत मिली. पुलिस ने दोनों पक्षो से लिखित में बयान देने के लिए कहा तो किसी ने भी लिखित में शिकायत नहीं दी.
ये भी पढ़े:हेलमेट पहने शख्स को 2 बार मिला जीवनदान, दिल्ली पुलिस ने शेयर किया वीडियो