राजस्थान (Rajsthan) के बांसवाड़ा जिले में देर रात को एक के बाद एक तीन वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए, इन वीडियो में युवक और युवती को पेड़ से बांधकर कुछ युवक पीट रहे हैं. वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों की तलाश शुरू की.
दरअसल, जिले के घाटोल क्षेत्र में एक युवक और युवती को पेड़ से बांध कर बेरहमी से पीटा गया. इस दौरान आप देख सकते हैं कि युवती चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी नहीं रुका.
आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा उसके बाद पुलिस हरकत में आई. रात करीब 11:30 बजे तक पता चल पाया कि वायरल वीडियो घाटोल उपखंड का है. जिसके बाद पुलिस कार्रवाई के लिए मौके लिए रवाना हुई.
हालांकि आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बताया जा रहा है कि लड़की शादीशुदा है, जबकि पीड़ित युवक उसके गांव के आसपास का बताया जा रहा है. युवक और युवती एक दूसरे गांव में पहुंचे थे, जहां किसी ने युवती के परिजनों को इसकी सूचना दे दी.
इसके बाद युवती के परिजन मुड़ासेल गांव पहुंचे और युवक-युवती को जबरन जीप में बिठा कर ले आए और दोनों को घर के आंगन में बांध कर मारपीट की.
युवती को घर के आंगन में पेड़ से रस्सी से बांधकर की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हुए तीन वीडियो 35,32 और 8 सेकेंड के हैं, जिसमें युवती को घर के आंगन में पेड़ से रस्सी से बांधकर एक युवक बड़ी बेरहमी से डंडों से मारता दिख रहा है. आंगन के दूसरे छोर पर पीड़ित युवक को भी रस्सी से बांधकर पूछताछ की जा रही है.
पूरे घटनाक्रम के दौरान आंगन में करीब 5-6 लोग और भी नजर आ रहे हैं.