उत्तर प्रदेश (UP) के एक युवक अशहद अब्दुल्ला ने ऐसा कारनामा किया कि देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. आजमगढ़ के एक छोटे से गांव लोहरा के रहनेवाले अशहद ने 6 सीटर इलेक्ट्रिक साइकिल (6 seater electric bicycle) तैयार की है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर बैन, बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर फैसला
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इसका वीडियो शेयर कर अशहद की तारीफ की है. उन्होंने लिखा 'सिर्फ छोटे डिजाइन इनपुट के साथ इस डिवाइस को ग्लोबल एप्लिकेशन मिल सकता है.
इस 6 सीटर साइकिल का निचला हिस्सा मोटर साइकल की तरह और ऊपरी हिस्सा साइकिल की तरह है. अशहद ने बताया कि इसे बनाने में 10-12 हजार लगे और यह एक चार्ज में 200KM तक चलती है, जिसका खर्च 8-10 रुपये आता है. खास बात है ये है कि इसे स्क्रैप सामग्री का इस्तेमाल कर मात्र एक महीने में बनाया गया है.